मथुरा 25 सितंबर 2024 थाना जमुनापार पुलिस द्वारा एक अवैध छुरा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
मथुरा संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान अभियुक्त बृजमोहन उर्फ़ हल्ली पुत्र हरिसिंह निवासी विशनगंज थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष को राज राजेश्वरी मन्दिर के गेट के पास सेअवैध छुरा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
दिनांक 25.09.2024 को समय 21.45 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास*
1. बृजमोहन उर्फ़ हल्ली पुत्र हरिसिंह निवासी विशनगंज थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष
a. मु0अ0सं0 266/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा
*बरामदगी का विवरण-* एक अवैध छुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्र0नि0 श्री छोटेलाल, थाना जमुनापार मथुरा
2- उ0नि0 श्री उ0नि0 अरविन्द सिंह, थाना जमुनापार मथुरा
3- है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार मथुरा
4- है0का0 494 धर्मेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार मथुरा
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत