मथुरा 25 दिसंबर 2024* दो अभियुक्त को अवैध हरियाणा मार्का शराब व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में उप निरीक्षक आनन्द शर्मा मय टीम के द्वारा चैकिंग/रात्रि गस्त के दौरान दिनांक 24.12.2024 समय 23.55 बजे श्रीकृष्ण कमलादेवी इण्टर कालेज से आगे बझेडा की तरफ बम्बे के पुलिया के पास से दो नफर अभियुक्त आशु उर्फ आस मौहम्मद पुत्र गरीबा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष व कमालुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष को मय दो पेटी जिसमे 100 पौवा अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व एक अदद मोटरसाइकिल रजि नं0 RJ05SM8594 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 372/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभि0*
1. आशु उर्फ आसमौहम्मद पुत्र गरीबा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष
2. कमालुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 372/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा ।
*अपराधिक इतिहास*
आशु उर्फ आसमौहम्मद पुत्र गरीबा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष के विरूद्ध पूर्व में दर्ज मुकदमें –
1. मु0अ0सं0 117/2021 धारा 60(1), 63,72 आबकारी अधिनियम थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 270/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 272/2022 धारा 41,102 द0प्र0सं0 व धारा 414 भा.द.वि थाना बरसाना मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 0136/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5. मु0अ0सं0 4346/2024 धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम थाना एंटी पावर थेफ्ट जनपद मथुरा
6. मु0अ0सं0 372/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा
*अपराधिक इतिहास*
कमालुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
1.मु0अ0सं0 372/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा
*बरामदगी*
1. 100 अदद पौवा देशी शराब हरियाणा मार्का ।
2. एक अदद मोटरसाइकिल
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2. उप निरीक्षक श्री आनन्द शर्मा थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1112 सतेन्द्र सिंह
4. है0का0 501 विजयप्रताप
5. है0का0 673 हरीकृष्ण
6. है0का0 1145 शिशुपाल
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..