मथुरा 25 दिसंबर 2024*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार थाना राया जनपद मथुरा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0..0419/2024 धारा 191(2) /191(3)/190 /333/ 109 /351(2) /351(3) /118(1) बी0एन0एस0 2023 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शिशुपाल उम्र करीब 30 वर्ष, 2 .सुधीर कुमार उर्फ अजय उम्र करीब 38 वर्ष, 3. कल्लू उम्र करीब 24 वर्ष पुत्रगण पोहप सिंह निवासीगण नगला टोडर थाना राया जिला मथुरा को दिनांक 25.12.2024 को समय करीब दोपहर 10:10 बजे स्थान यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा से आगरा जाने वाली साइड पर सडक के किनारे से गिरफ्तार किया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. शिशुपाल पुत्र पोहप सिंह निवासी नगला टोडर थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष,
2. सुधीर कुमार उर्फ अजय पुत्र पोहप सिंह निवासी नगला टोडर थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 38 वर्ष,
3. कल्लू पुत्र पोहप सिंह निवासी नगला टोडर थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष,
*आपराधिक इतिहास–*
01.मु0अ0सं0..0419/2024 धारा 191(2) /191(3)/190 /333/ 109 /351(2) /351(3) /118(1) बी0एन0एस0 2023 थाना राया जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कौशल थाना राया मथुरा,
2. निरीक्षक अपराध श्री दिनेश कुमार थाना राया जनपद मथुरा,
3. उ0नि0 कृष्ण कुमार चौकी प्रभारी राया कट थाना राया मथुरा,
4. है0का0 1501 अखिलेश कुमार थाना राया जनपद मथुरा,
5. है0का0 456 संजीव कुमार थाना राया जनपद मथुरा,
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*