मथुरा 25 अक्टूबर 25 कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए गोवर्धन में*‼️डायवर्जन* ‼️
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*कस्बा गोवर्धन में आगामी त्यौहार कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 05-11-2025 तक समय 08.00 AM से 20.00 PM तक के लिये कस्बा गोवर्धन में वाहनों के आवागमन हेतु निम्नलिखित यातायात व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है ।*
*1. डींग अड्डा से सौख अड्डा के मध्य ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे तथा अन्य चार पहिया वाहनों की रिस्ट्रेक्टिड एन्ट्री दी जायेगी।*
*2. जतीपुरा मुखारविन्दु के सामने गाठौली की तरफ वाहन डायवर्जन किया जायेगा। ई-रिक्शा एवं अन्य चार पहिया वाहनों को गांठोली रोड़ पर डायवर्जन किया जायेगा जो नवीन ई-रिक्शा मार्ग से होकर डींग अड्डा की तरफ जा सकेंगे।*
*3. सभी वाहन एवं ई-रिक्शा डीग अड्डे से सकीतरा, सरस्वती तिराहा, नगर पंचायत, चूतरटेका, 100 फुटा से वापस कुसुम सरोवर, बांगड़ी की प्याऊ, एकता सेवा सदन, सौंख अड्डा, राजीव तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।*
*4. सौंख अड्डे से दानघाटी मंदिर की तरफ ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।*
*5. बांगड़ी प्याऊ पर बैरियर लगाये जायें एवं बांगड़ी की प्याऊ पर सड़क पर लोहे के एंगल क्षैतिज रूप से लगाकर / गाड़कर मार्ग व्यवस्था सही की जाये।*
*6. बांगड़ी प्याऊ से मानसी गंगा तक ई-रिक्शा प्रवेश वर्जित किया जाये तथा चार पहिया वाहनों की केवल रिस्ट्रेक्टिड एन्ट्री दी जायेगी ।*

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक*
लखीमपुर खीरी26अक्टूबर25*दलित युवक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई।
कानपुर नगर26अक्टूबर25*मां से एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी