मथुरा 23 सितम्बर 2024* *थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा कुल धनराशि में से 27,000 रू0 आवेदक/पीड़ित के खाते में वापस कराये गये ।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 23 सितम्बर 2024* आवेदक/पीड़ित के साथ साइबर अपराधी द्वारा धोखाधडी कर खाते से कुल 32,000/- रु0 की धनराशि ट्रांसफर करायी गयी थी थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा कुल धनराशि में से 27,000 रू0 आवेदक/पीड़ित के खाते में वापस कराये गये । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर, मथुरा के निर्देशन में* प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक/पीड़ित के खाते साइबर अपराधियों द्वारा 32,000 रू0 ट्रांसफर करा लिये थे जिसमें से साइबर पुलिस टीम द्वारा 27,000 रू0 आवेदक/पीड़ित के खाते में वापस कराये गये । शेष कार्यवाही प्रचलित है । आवेदक/पीड़ित द्वारा थाना साइबर टीम की प्रशंसा की गयी ।
*संक्षिप्त विवरण—*
साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके आवेदक/पीड़ित के खाते से 32,000 रू0 ट्रांसफर करा लिये गये थे, जिसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करायी गयी आवेदक द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी व प्रस्तुत किये गये बैंक खाता स्टेटमेन्ट पर तत्काल थाना साइबर टीम ने कार्यवाही करते हुए कुल 27,000 रू0 को पीडित के खाते में वापस कराये गये ।
*आवेदक/पीड़ित का नाम व पता–*
अभिषेक कुमार पुत्र अतुल कुमार निवासी राधावेली थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग