मथुरा 23 सितंबर 2025*बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में संपन्न हुआ अलंकरण समारोह
मथुरा से साेम्या क्राइम रिपोर्टर न्यूज़ यूपीआजतक की खास खबर
मथुरा*गोवर्धन तहसील के अंतर्गत बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में वर्ष 2025-26 का छात्र अलंकरण समारोह आयोजन किया गया,प्रशांत कुंतल हेड बॉय, भावना कुंतल हेड गर्ल, गजराज एवं दिव्या वाईस हेड बॉय, हेड गर्ल, प्रिंस कुंतल एवं माहि गुप्ता प्रीफेक्ट बॉय व गर्ल, कृष्णा एवं प्रिंसी अकेडमिक प्रीफेक्ट बॉय एवं गर्ल, मयंक एवं भावना स्पोर्ट्स कैप्टेन बॉय, गर्ल, माधव एवं अंजलि वाईस स्पोर्ट्स कैप्टेन, ऋषि एंड रिशा सांस्कृतिक कैप्टेन, दीपक एवं उमा अनुशासन कैप्टेन, यश शर्मा एवं पायल अरावली सदन कैप्टेन, क्रिशन पाण्डेय एवं इशिका हिमालय सदन कैप्टेन, दिव्यांश एवं सुहानी नीलगिरी सदन कैप्टेन, देवेन्द्र एवं इच्छा विन्ध्या सदन कैप्टेन, माहि गुप्ता प्रीफेक्ट चुने गए l
विद्यालय के चेयरमैन सुरेश सिंह, सी औ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरेश चौधरी, चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंध निदेशक गौरव सिंह, प्रबंधक प्रहलाद सिंह, बीरपाल प्रधान, प्राचार्य देवाशीष सेन, शिक्षा प्रभारी एस.वी. सिंह ने बैच अलंकृत किए ! विद्यार्थियों ने भी पूर्ण मनोबल के साथ दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने की शपथ ली ।
सी औ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नई जिम्मेदारियों और संभावनाओं की शुरुआत का प्रतीक है। छात्रों में जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना पैदा करने और स्वशासन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल में अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण समरोह है।चेयरमैन सुरेश सिंह, ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया, जिसमें नेतृत्व, जिम्मेदारी और स्कूल के मूल्यों के महत्व पर जोर दिया गया। और छात्रों से अपने सभी प्रयासों में ईमानदारी और सेवा बनाए रखने का आग्रह किया गया। छात्रों के भीतर कर्तव्यबोध, अपने दायित्वों के निर्वाह के लिए जीवन की प्रथम सीढ़ी है। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य रामबाबू, डॉ अशोक, कोऑर्डिनेटर बिपिनसिंह, हेड मास्टर सुरेन्द्र सिंह, रामवीर,बिभिन्न सदन के सदन अध्यक्ष चंद्रेश, सतीश, ओमप्रकाश, रोहताश, अपना शर्मा, एन.सी.सी. प्रभारी गोविन्द सिंह, राकेश रहेजा, हेमेन्द्र वार्डेन आदि उपस्थित रहे I
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।