मथुरा 23 जुलाई 25* गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ा।।
संवाददाता कशिश सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
गोवर्धन, दान घाटी से मात्र 300 मीटर की दूरी
कस्बा गोवर्धन के एक होटल में मांस परोसे जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए
होटल मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, ओर मामला दर्ज कर लिया है । बृज के लोगों का कहना है कि बृज की पवित्रता को अपवित्र करने का प्रयास अस्वीकार्य है ।
स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति है। बताते चलें कि गोवर्धन के सौंख अड्डा स्थित एक होटल संचालक द्वारा मांस पकाने की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता होटल पर पहुंच गए और होटल संचालक को रंगे हाथ मांस पकाते हुए पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक और मांस के कुकर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है । बताते चलें कि अभी कुछ समय पहले ही गोवर्धन में ईद के मौके पर गौ मांस को काटे जाने की खबर ने बवाल मचा दिया था जिस हिंदू संगठनों में काफी रोष पैदा हो गया था। ऐसे में होटल संचालकों द्वारा मांस पकाए जाने की घटना से स्थानीय लोगों और हिंदू जनमानस में आक्रोश पैदा हो रहा है।
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*