August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 22 जुलाई 25* द्वितीय तूफानी कावड़ यात्रा रामघाट से गोपेश्वर महादेव वृंदावन।

मथुरा 22 जुलाई 25* द्वितीय तूफानी कावड़ यात्रा रामघाट से गोपेश्वर महादेव वृंदावन।

मथुरा 22 जुलाई 25* द्वितीय तूफानी कावड़ यात्रा रामघाट से गोपेश्वर महादेव वृंदावन।

मथुरा संवाददाता कशिश सारस्वत की खास खबर यूपी आज तक।

गांव मांट के युवा रामघाट से डाक कावड़ द्वितीय बार द्वितीय बार लेकर तूफान की तरह रामघाट से गोपेश्वर महादेव मंदिर वृंदावन में चढ़ाई कावड़ और गांव मांट के युवाओं ने 20 जुलाई 25 को उठाई कावड़ रामघाट से गोपेश्वर महादेव मंदिर वृंदावन लगभग 125 किलोमीटर दूरी तय करते हुए 21 जुलाई 25 को वृंदावन गोपेश्वर महादेव मंदिर पर कावड़ चढ़ा दी उसे का में भोले के भक्ति इस प्रकार हैं
उमा ठाकुर सनी नारायण संदीप रामू श्यामू मोहित प्रताप सागर अंकित रोहित गोपेश राघव राजू डीजे ठाकुर मोहित राजपूत राहुल युवराज परमानंद भूपेश सेवा देवेंद्र लोकेश गोविंद विकास विशाल संजय ऋषभ हेमंत कृष्ण गोपाल दीपक पंडित अंकित पंडित आदि द्वितीय डाक कर में शामिल रहे जय महाकाल जय शंभू हर हर महादेव बम बम भोले