मथुरा 22 अक्टूबर 2024*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान के तहत 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपीआजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.10.2024 को उ0नि0 श्री नितिन त्यागी (चौकी प्रभारी बंगाली घाट) मय हमराही पुलिस बल के मा0 न्यायालय के आदेशानुसार वारण्टी अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र देवीराम निवासी कम्पूघाट, जनरलगंज थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष सम्बन्धित ST No. 187/04 अ0सं0 552/2003 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली जिला मथुरा तारीख पेशी 13.12.2024 न्यायालय श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश महोदय कोर्ट नं0 05 मथुरा को आर्य समाज फाटक पूर्वी गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण नाम पता व सम्बन्धित अभियोग* –
बिजेन्द्र पुत्र देवीराम निवासी कम्पूघाट, जनरलगंज थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष
ST No. 187/04 अ0सं0 552/2003 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली जिला मथुरा तारीख पेशी 13.12.2024 न्यायालय श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश महोदय कोर्ट नं0 05 मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
आर्य समाज फाटक पूर्वी गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा से समय 10.50 बजे, दिनांक 22.10.2024
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री नितिन त्यागी (चौकी प्रभारी बंगाली घाट) थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. है0का0 705 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*