November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 मार्च*सड़क न बनने से स्थानीय लोग बहुत परेशान

मथुरा 21 मार्च*सड़क न बनने से स्थानीय लोग बहुत परेशान

मथुरा 21 मार्च*सड़क न बनने से स्थानीय लोग बहुत परेशान

मथुरा से संवाददाता अशोक चौधरी यूपी आजतक की रिपोर्ट

मथुरा यमुना पार लक्ष्मी नगर ईसापुर रोड दुर्वासा ऋषि मार्ग पर आए दिन बहुत बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं और इस सड़क की वजह से कई लोग अपनी जान गंवाने से बच चुके हैं और शासन प्रशासन को कई बार इस रोड की रिपोर्ट देने के बावजूद भी इस रोड का कोई भी निर्माण नहीं किया जाता है यहां के निवासी बहुत ही परेशान हैं जब भी बारिश आती है तो रोड की जो हालत है बहुत ही जर्जर हो जाती है यहां पर आए दिन ट्रैक्टर कभी ट्रक पलटते और रोड में बैठे हुए दिखाई देते हैं इसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है आज तक