January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 20 नवंबर 25*थाना कोतवाली द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत 03 वांछित अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 20 नवंबर 25*थाना कोतवाली द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत 03 वांछित अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 20 नवंबर 25*थाना कोतवाली द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत 03 वांछित अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 717/25 धारा 190/191(2)/191(3)/110/ 115(2)/117(2)/131/324(2)/333/351(3)/352 BNS में वाछिंत अभियुक्तगण (1) दीपक उर्फ दीपू पुत्र राजवेन्द्र निवासी ग्राम उसफार थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष (2) सोनू पुत्र जतन सिंह निवासी गोपालधाम कालोनी पातीराम स्कूल के बगल में थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष (3) सूरज पुत्र मुकेश निवासी ग्राम उसफार थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को अमरानंगला रोड़ श्यामा मार्किट पर स्थित दीपक उर्फ दीपू की कैटींन से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 17/11/2025 को वादी मुकदमा ने थाना कोतवाली पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर घर में घुसकर द्वारा लाठी ,डंडा, तमन्चा से हमला कर मारपीट करना वादी के भाई के हाथ पैर तोङ देना व दुसरे भाई आकाश को बुरी तरह गम्भीर रुप से घायल कर देना व तीसरे भाई आर्यन को बुरी तरह मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल देना जिससे बेहोश हो जाना व मृणासन्न अवस्था में छोङ जाना व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध मे दिया । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-717/25 धारा 190/191(2)/191(3)/110/115(2)/117(2)/131/324(2)/333/351(3)/352 BNS पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता–*
(1) दीपक उर्फ दीपू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम उसफार थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र 25 वर्ष
(2) सोनू पुत्र जतन सिंह निवासी गोपालधाम कालोनी पातीराम स्कूल के बगल में थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष ।
(3) सूरज पुत्र मुकेश निवासी ग्राम उसफार थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र 19 वर्ष ।

*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
अमरानंगला रोड़ श्यामा मार्किट पर स्थित दीपक उर्फ दीपू की कैटींन से, दिनांक 20.11.2025 समय 12.30 बजे ।

आपराधिक इतिहास का विवरण—
मु0अ0सं0-717/25 धारा 190/191(2)/191(3)/110/115(2)/117(2)/131/324(2)/333/351(3)/352 BNS थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 विनोद बाबू मिश्रा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 मुश्ताक मेहन्दी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.कां0 1721 महेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

Taza Khabar