मथुरा 20 अप्रैल 2025* वाँछित अभियुक्त को मय एक अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान थानाध्यक्ष सुरीर मय पुलिस टीम उ0नि0 श्री सोहनवीर, उ0नि0 श्री अमित कुमार, मानकचन्द्र शर्मा मय है0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह व का0 730 रामसुन्दर के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा दिनांक 19.04.2024 को समय करीब 17.16 कराहरी पैठ बाजार से अभियुक्त 1. वेदपाल सिह पुत्र शेर सिह नि0 ढोकलावास थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष को मय एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्द विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.वेदपाल सिह पुत्र शेर सिह नि0 ढोकलावास थाना सुरीर जनपद मथुरा उर्म करीब 26 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान-* दिनांक 19.04.2024 को समय करीब 17.16 बजे,स्थान कराहरी पैठ बाजार से ।
*बरामदगी-*
एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त-*
मु0अ0स0 84/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(3) बीएनएस ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सोहनवीर थाना सुरीर जिला मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री मानिक चन्द शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
5.है0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह थाना सुरीर जिला मथुरा ।
6.का0 730 रामसुन्दर थाना सुरीर जिला मथुरा ।
More Stories
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित
अयोध्या27अप्रैल25*रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या27अप्रैल25*यूपी बोर्ड परीक्षा में हाजी अमानत अली पब्लिक कॉलेज के हाईस्कूल के सभी छात्र-छात्राएं ससम्मान हुए उत्तीर्ण