मथुरा 2 नवंबर 25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अवैध छुरा/ चाकू बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा दिनांक 01.11.2025 को चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.दिनेश पुत्र चन्दन सिह निवासी गाँव अम्वेडकर पार्क के पास ओल थाना फरह मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को रेलवे पुल से बाद केन्द्रीय विधालय जाने वाले रास्ते पर 25 मीटर आगे मोड से एक अवैध छुरा/चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी पर मु0अ0स0 334/2025धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता* –
दिनेश पुत्र चन्दन सिह निवासी गाँव अम्वेडकर पार्क के पास ओल थाना फरह मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* –
रेलवे पुल से बाद केन्द्रीय विधालय जाने वाले रास्ते पर 25 मीटर आगे मोड पर, दिनांक 01.11.25 समय 18.10 बजे
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण* –
एक अवैध चाकू/छुरा बरामद होना
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* –
1-मु0अ0स0 334/2025धारा 4/25 आयुध अधिनियम ।
2-मु0अ0सं0217/2020 धारा3/25 आयुध अधिनियम ।
*अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1-उ0नि0नन्दकिशोर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
2-है0का0965 विपिन कुमार रिफाइनरी जनपद मथुरा ।

More Stories
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️