मथुरा 2 नवंबर 25*कोसीकलां पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता सकुशल बरामद। तथा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 651/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना कोसीकलां, में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र पप्पू निवासी सती चौक होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा (उम्र 28 वर्ष) को आगरा से दिल्ली की तरफ एन0एच0-19 हाईवे पर पशुपति फैक्ट्री से पहले लोहे के पुल के नीचे थाना कोसीकला मथुरा से दिनांक 02.11.2025 समय 09.30 बजे, किया गिरफ्तार गया तथा नाबालिग अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
राजकुमार पुत्र पप्पू निवासी सती चौक होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा (उम्र 28 वर्ष)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
आगरा से दिल्ली की तरफ एन0एच0-19 हाईवे पर पशुपति फैक्ट्री से पहले लोहे के पुल के नीचे थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 02.11.2025 समय 09.30 बजे
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 651/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां मथुरा ।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री फिरोज खान थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. म0उ0नि0 काजल तौमर थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. म0का0 1461 राबी थाना कोसीकलां मथुरा ।

More Stories
मथुरा16नवंबर25* सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2530/- रुपये, एक सट्टा डायरी, एक पैन बरामद ।*
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
मथुरा16नवंबर25* सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*