मथुरा 2अक्टूबर25* गांधी-शास्त्री जयंती पर भाजपा का संकल्प पुष्पांजलि कार्यालय व गांधी पार्क में श्रद्धांजलि व स्वच्छता अभियान*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा के खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर ने गुरुवार को महानगर के 12 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि स्थित जिला कार्यालय एवं चौक बाजार गांधी पार्क पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया।
जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के प्रतीक थे, उनका जीवन समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है। वहीं उन्होंने बताया कि शास्त्री जी का दिया नारा जय जवान, जय किसान सदैव प्रासंगिक रहेगा।
कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन सत्य, अहिंसा, सेवा और त्याग का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने जिस प्रकार अहिंसा के बल पर आज़ादी का आंदोलन चलाया, वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बन गया। आज जब समाज में वैचारिक चुनौतियाँ हैं, तब गांधीजी के विचार हमें एकता, सद्भाव और शांति का मार्ग दिखाते हैं। वहीं
राजू यादव ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि गांधी और शास्त्री के आदर्शों को केवल जयंती पर ही याद न करें बल्कि अपने व्यक्तिगत जीवन, संगठनात्मक कार्य और समाज सेवा में उतारें। स्वच्छता अभियान गांधीजी की उस सोच को आगे बढ़ाता है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज़्यादा ज़रूरी है।उसी प्रकार शास्त्री जी ने हमें सिखाया कि आत्मनिर्भर किसान और मजबूत जवान के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता।वहीं भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया
कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही साधारण परिवार से निकलकर असाधारण व्यक्तित्व बने। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के माध्यम से पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति का परिचय कराया तो वहीं शास्त्रीजी ने अपने सादगीपूर्ण जीवन और दृढ़ नेतृत्व से भारत को नई दिशा दी। गांधीजी का स्वच्छता और ग्रामोद्योग पर बल देना आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सौ वर्ष पहले था। शास्त्रीजी का दिया हुआ नारा जय जवान, जय किसान आज के समय में देश की मजबूती और आत्मनिर्भरता का मार्गदर्शन करता है।
उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जहां हमें स्वच्छता, सत्य और त्याग का संदेश दिया, वहीं शास्त्रीजी ने कठिन परिस्थितियों में भी सादगी और ईमानदारी से देश की सेवा की। भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे उनके आदर्शों को न केवल याद करें बल्कि अपने जीवन में उतारें।
श्याम शर्मा ने यह भी कहा कि गांधी पार्क में चलाए गए स्वच्छता अभियान से हम सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि मथुरा को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायी नगर बनाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें सुल्तान सिंह तरकर, चंद्रपाल कुंतल, ललित गौतम, महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,नितिन चतुर्वेदी, प्रणय शर्मा पाराशर, अमित पाठक, पार्षद अंकुर गुर्जर, धर्मेश नौहवार, मनोज सौनोठ, बृजेश अहेरिया, मनीषा पाराशर, सत्यपाल चौधरी, अमन ठाकुर, सचिन वर्मा, कौशल खंडेलवाल, विनीत शर्मा आदि शामिल थे।वहीं होली गेट मंडल में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी की जयंती केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का अवसर है। गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चला कर हमने उनके विचारों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। स्वच्छता, सादगी और समर्पण ही इन दोनों महान विभूतियों की सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल पार्षद विजय शर्मा कृष्णमणि सूबेदार, ललित अग्रवाल, रामकिशन पाठक, श्याम शर्मा,हेमंत खंदौली, लक्ष्मण पाल, अभिषेक चतुर्वेदी, अंकित सिंह, नरेंद्र गोला, रूप किशोर, पार्षद हनुमान गुर्जर, नट्टू पंडित ,टीटू आनंद, विवेक शर्मा अमित अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।