मथुरा ब्रेकिंग
मथुरा 19 मार्च *संस्कृति कार्यक्रमों के साथ 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा नववर्ष मेला।
मथुरा से सरफराज खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा नववर्ष मेला समिति द्वारा सेठ बी०एन० पोद्दार इण्टर कॉलेज के मैदान में 21 मार्च 2023 दिन मंगलवार को एक दिवसीय विशाल मेला चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2023 नवआकर्षण,नवसज्जा तथा नवउत्साह के साथ परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। नववर्ष समारोह में मुख्यवक्ता अनंत श्री विभूषित परिव्राजकाचार्य पूज्य महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद जी महाराज श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और मुख्य अतिथि हेमामालिनी सुप्रसिद्ध सिनेतारिका एवं सांसद मथुरा होंगी। यह जानकारी प्रदीप श्रीवास्तव,महामंत्री,नववर्ष मेला समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। पत्रकार वार्ता में कोषाध्यक्ष अजय कुमार सर्राफ,मंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मालदा टाउन 29 मार्च* बीएफ न्यू से मालदा टाउन की खास खबरें
भागलपुर29मार्क*कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में मतदान की अपील।
पंजाब29मार्च*शहर में बने खड्डों को ठीक करने में जुटा नगर निगम प्रशासन, लोगों ने जताया आभार