मथुरा 19 जून 2024 – थाना शेरगढ पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के एक ट्यूबवेल स्टार्टर सहित गिरफ्तार ।
रिपोर्ट :- न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 19 जून 2024 – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा चोरी की घटनाओ की रोकथाम/चोरी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शेरगढ के नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त लवकुश पुत्र टीकम सिंह नि0 ग्राम माँरौली थाना छाता जनपद मथुरा को दिनांक 19.06.2024 को ग्राम सेही से ट्यूबवेल से चोरी किये गये स्टार्टर (जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना शेरगढ जनपद मथुरा से सम्बन्धित है) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त लवकुश उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्त
लवकुश पुत्र टीकम सिंह नि0 ग्राम माँरौली थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
सेही-अहूरी रोड पर नगला मौजी-माँरौली बाँगर तिराहे पर कच्चे रास्ते की तरफ थाना शेरगढ़
दिनांक 19.06.2024
बरामदगी का विवरण
एक अदद चोरी का स्टार्टर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त लवकुश उपरोक्त
मु0अ0स0 190/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना शेरगढ, मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार त्यागी थाना शेरगढ मथुरा ।
3. का0 1524 आनन्द कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
4. का0 3073 पुष्पेन्द्र कुमार थाना शेरगढ,मथुरा ।
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े