January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..

मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..

मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..

थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को बिना लाइसेंस के अवैध रुप से पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19.01.2026 को समय करीब 07.20 बजे, 02 अभियुक्तगण *1. आस मोहम्मद पुत्र हनीफ निवासी शाहपुर थाना कोसीकला जिला मथुरा, 2. दिलशाद पुत्र नसीर निवासी शाहपुर थाना कोसीकला जिला मथुरा* को अभियुक्त की दुकान ग्राम शाहपुर थाना कोसीकला मथुरा से भैंस के पडडे का अवैध कटा हुया 75 कि0ग्रा0 मास तथा एक बांक लोहे का, एक चाकू , 13 नग पशुओं के मीट को टांगने वाले छोटे व बङे कांटे तथा एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तगण बिना लाइसेन्स के भैंस के पडडे का अवैध कटान कर रहे थे । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलां पर मु0अ0सं0 31/2026 धारा धारा 325 बीएनएस व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी तथा बरामद मांस के विनष्टिकरण की नियमानुसार कार्यावाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम,पता व उम्र-*
1. आस मोहम्मद पुत्र हनीफ निवासी शाहपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
2. दिलशाद पुत्र नसीर निवासी शाहपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।

*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
*स्थान-* अभियुक्त की दुकान ग्राम शाहपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ,दिनांक 19.01.2026 व समय 07.20 बजे ।

*अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण-*
1. 75 कि0ग्रा0 भैंस के पडडे का अवैध माँस ।
2. एक बांक लोहे का ।
3. एक चाकू ।
4. 13 नग पशुओं के मीट को टांगने वाले छोटे व बङे कांटे ।
5. एक इलैक्ट्रानिक तराजू ।

*अभियुक्त आस मोहम्मद का आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 31/2026 धारा 325 बीएनएस व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0स0 1038/2022 धारा 269/270 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. मु0अ0स0 571/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कोसीकलां मथुरा ।

*अभियुक्त दिलशाद का आपारधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 31/2026 धारा 325 बीएनएस व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कोसीकलां मथुरा ।

*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 राजकमल सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 विपिन कुमार चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 रामरहीश यादव थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. है0का0 996 गंभीर सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. का0 1693 शमशेर सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।