March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

मथुरा 18 मार्च 2023 *24 घंटे से बिजली ना होने पर लगाया भयंकर जाम दामोदरपुरा पर।

मथुरा 18 मार्च 2023 *24 घंटे से बिजली ना होने पर लगाया भयंकर जाम दामोदरपुरा पर।

संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मीडिया इंचार्ज मथुरा से कल शाम से दामोदरपुरा में बिजली ना होने के कारण दामोदर वासियों ने रोड पर लगाया भयंकर जाम जिसने महिला और पुरुष व बूढ़े और जवान व्यक्तियों ने कहा है कि रात भर मच्छर खाते हैं और आए दिन बिजली की आंख मिचौली करती रहती है और बिजली घर पर हम लोग शिकायत करने गए तो बिजली कर्मियों ने कहा कि सारे विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर हैं इसलिए कोई नहीं आ सकता और दामोदर पुरा और फिर दामोदरपुरा के गांव वासियों ने रोड पर जाम लगा दिया जिसमें अधिक से अधिक महिला थी और बच्चे व बूढ़े और जवान सभी किस्म के व्यक्ति थे हैं यह हालत हो गई है कल 24 घंटे से हमारे गांव में लाइट नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी आया कई बार कंप्लेंट करने के बाद यह सूचना मिली कि हड़ताल पर हैं ना तो पानी है पीने के लिए घर पर बच्चे पानी के बगैर प्यासे मर रहे हैं इसलिए गांव वालों ने नाराजी दिखाते हुए विद्युत विभाग व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिसमें गांव वालों में काफी रोष देखने को मिला और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे

You may have missed

1 min read