मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली सफलता, घर में घुसकर चोरी
के मुकदमे में वांछित 01 शातिर चोर को मय सोने के मंगलसूत्र, अंगूठी व रूपयों के किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक द्वारा मय टीम के एक शातिर चोर नितिन कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम मडनई थाना सादाबाद जनपद हाथरस उम्र करीब 28 वर्ष को समय करीब 12.25 बजे राधापुरम आवासीय कलोनी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी गये पीली धातु के मंगलसूत्र, अंगूठी व कुल 19000/- रूपये बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12.04.2025 को अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा के घर में घुसकर करीब लाख रूपये कैश, तीन अँगूठी व एक मंगल सूत्र चोरी किया गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना गोविन्दनगर पर मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस बनाम नितिन कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी मढनी थाना सादाबाद हाथरस के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण नाम पता व सम्बन्धित अभियोग –*
नितिन कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम मडनई थाना सादाबाद जनपद हाथरस उम्र करीब 28 वर्ष
1. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*बरामदगी-*
1. पीली धातु के मंगलसूत्र
2. अंगूठी पीली धातु
3. कुल 19000/- रूपये
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना गोविन्दनगर, मथुरा
2. उ0नि0 श्री सुरेशचन्द थाना गोविन्दनगर, मथुरा
3. का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर मथुरा
4. का0 1118 विकासबाबू थाना गोविन्दनगर मथुरा
5. का0 635 अर्जुन थाना गोविन्दनगर, मथुरा
More Stories
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*