मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना महावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त लालचंद पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम कारब थाना महावन मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को ग्राम कारब में अभियुक्त के घेर के बाहर से158 किलो ग्राम विस्फोटक/आतिशबाजी के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना महावन पर मु0अ0सं0 283/2025 धारा 5/9(B)1b विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—–*
लालचंद पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम कारब थाना महावन मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—-*
ग्राम कारब में अभियुक्त के घेर के बाहर से, दिनांक 17.10.2025 समय 18.00 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0सं0 283/2025 धारा 5/9(B)1b विस्फोटक अधिनियम थाना महावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवऱण—-*
158 किलो ग्राम विस्फोटक/आतिशबाजी ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—-*
1-प्र0नि0 सुधीर सिंह थाना महावन जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 अरविन्द पोनिया थाना महावन जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 विषय कुमार थाना महावन जनपद मथुरा ।
3-उ0नि0 सोबरन सिंह थाना महावन जनपद मथुरा ।
4-का0 1105 सुदीप थाना महावन जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*