मथुरा 17 दिसंबर 2023* *श्रीराम गौ रक्षा दल मांट कर रहा बीमार, और घायल गौवंश का इलाज़*
मथुरा 17 दिसंबर 2023* श्रीराम गौ रक्षा दल मांट निरंतर दिन-प्रतिदिन घायल और बीमार गौ वंश का ईलाज़ कर रहा है बताते चलें कि आये दिन गौ वंश के घायल होने की खबरें मिलती रहती हैं दरअसल किसानों ने खेतों में कटीले तार और झटका मसीन लगा रखी है जिससे गौ वंश घायल होते रहते हैं आज दिनांक 17 दिसंबर को पानीगांव चैराहा डागोली के समीप एक गौवंश के घायल होने की सूचना पर श्रीराम गौ रक्षा दल मांट तुरंत मौके पर पहुंचा और डॉक्टर की मदद से घायल गौ वंश का इलाज़ कर चारा खिलाया । गौ रक्षा दल के संस्थापक श्री मनीष ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें जैसे ही गौ वंश के घायल होने की या बीमार होने की सूचना मिलती है तुरंत हमारी टीम डॉक्टर सहित मौके पर पहुंच कर घायल गौवंश का ईलाज़ करते हैं।
मौके पर मौजूद रहे :- अध्यक्ष दीपक तिवारी, डॉक्टर शिवा ठाकुर, सौरभ ठाकुट , अनुराग ठाकुर, भूपेश ठाकुर, करन ठाकुर, चेतन ठाकुट, विशाल ठाकुट और बी के ठाकुर

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर