मथुरा 17 जून 25* बलात्कार व छेड़छाड़ के अभियोग में वांछित चल रहे दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.06.2025 समय करीब 06.10 बजे बाजना कट से 60 मीटर बाजना की तरफ थाना नौहझील से दो वांछित अभियुक्तगण *1.वीरु उर्फ वीरेन्द्र पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अड्डा बाघर्रा थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष व 2. अरविन्द उर्फ अर्जुन पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम अड्डा बाघर्रा थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष* सम्बन्धित मु0अ0सं0 165/2025 धारा 65(1),137(2)/62,352,351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर थाना नौहझील से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.वीरु उर्फ वीरेन्द्र पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अड्डा बाघर्रा थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष।
2.अरविन्द उर्फ अर्जुन पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम अड्डा बाघर्रा थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – बाजना कट से 60 मीटर बाजना की तरफ थाना नौहझील से दिनांक 17.06.2025 व समय करीब 06.10 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 165/2025 धारा 65(1),137(2)/62,352,351(3) बीएनएस व 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा
*गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
3.उ0नि0 सोहनपाल सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा
3.का0 1073 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
3.का0 997 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*