मथुरा 17 जून 2024* थाना हाईवे पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के माल (कीमती जेवरात, नगदी, महगे कपडे, मोटर साइकिल आदि) सहित किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओ में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेतृत्व में थाना हाइवे पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के लाजपत नगर में एक बन्द घर का ताला तोड कर कीमती जेवरात, नगदी, महगे कपडे, मोटर साइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर राजवीर पुत्र बनवारी लाल हाल नि0 मान सिंह का किराये का मकान देवीपुरा गोलाकुंआ कालोनी बाजना थाना हाईवे जनपद मथुरा मूल नि0 ग्राम पीपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राजवीर पुत्र बनवारी लाल उम्र करीब 31 वर्ष हाल नि0 मान सिंह का किराये का मकान देवीपुरा गोलाकुंआ कालोनी बाजना थाना हाईवे जनपद मथुरा मूल नि0 ग्राम पीपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
माल गोदाम रोड रेलवे स्टेशन के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा
दिनांक – 17.06.2024 समय करीब 10.40 बजे
बरामदगी का विवरण
1. 07 लेडीज साडी,
2. 01 जोडी बच्चे का कुर्ता पेंट,
3. 01 जोडी लडकी के सूट सलवार,
4. 01 लेडीज लाल रंग का पर्स,
5. 01 मोती की माला मे जडा हुआ पीली धातु का मंगल सूत्र,
6. 01 जोडी कान के टोप्स पीलीधातु,
7. 02 जोडी कान की बाली पीलीधातु,
8. 09 जोडी बिछुए सफेद धातु,
9. 05 नग पाजेब सफेद धातु,
10. 01 चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर UP85BV8303,
11. 12500/- रूपये
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 566/24 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना हाईवे मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 478/12 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना हाईवे मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2- उ0नि0 राहुल चौधरी चौकी प्रभारी पन्नापोखर थाना हाईवे मथुरा ।
3- का0 545 अजयपाल थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4- उ0नि0 यूटी सौरभ तेवतिया थाना हाईवे मथुरा ।
5- है0का0 ओमवीर थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
6- का0 विशाल चौहान थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें