मथुरा 15 जुलाई 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा एक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
सुरीर पुलिस द्वारा दिनांक 14.07.2025 को समय करीब 19.50 बजे मुखबिर की सूचना पर सिकन्दपुर रोड पर भगवती भट्टे से करीब 30 मीटर पहले सिकन्दपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल चोर / अभियुक्त सोनू पुत्र विजय सिह निवासी तईयापुर नगला बहसारा थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को चोरी की मोटर साइकिल अपाचे टी0वी0एस0 जिसका चैसिस नम्बर MD637DE58M2D06213 व इंजन नम्बर GE5DM2605731 रंग लाल, बिना नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस पंजीकृत कर थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त का पूरा नाम व पता:-*
सोनू पुत्र विजय सिह निवासी तईयापुर नंगला बहसारा थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
*अभियुक्त सोनू उपरोक्त की गिरफ्तारी स्थान , दिनांक व समय:-*
स्थान – सिकन्दपुर रोड पर भगवती भट्टे से करीब 30 मीटर पहले सिकन्दपुर की तरफ से, दिनांक 14.07.2025 समय करीब 19.50 बजे ।
*अभियुक्त सोनू उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
मोटरसाइकिल अपाचे टी0वी0एस0 जिसका चैसिस नम्बर MD637DE58M2D06213 व इंजन नम्बर GE5DM2605731 रंग लाल बिना नम्बर प्लेट ।
*अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 164/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस ।
*अभियुक्त सोनू उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री मानक चन्द शर्मा थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
4.का0 1557 प्रदीप कुमार थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
5.है0का0 333 राजखाँन थाना सुरीर जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):