मथुरा 15 जुलाई 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस ने आज दिनांक 15.07.2025 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 330/2025 धारा 137(2) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त गौरव पुत्र उमेश निवासी हाथिया थाना बरसाना मथुरा उम्र 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर जमुनावता बाईपास पर राधाकुण्ड की तरफ 100 कदम पर थाना गोवर्धन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
गौरव पुत्र उमेश निवासी हाथिया थाना बरसाना मथुरा उम्र 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनाकं व समय—*
जमुनावता बाईपास पर राधाकुण्ड की तरफ 100 कदम पर थाना गोवर्धन से, दिनांक 15.07.2025 समय 07.10 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 330/2025 धारा 137(2) बीएनएस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 रवि त्यागी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 कपिल नागर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1689 मानवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.है0का0 373 देवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।