मथुरा 15 जनवरी26*थाना गोवर्धन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही। ..
थाना गोवर्धन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में दौराने मुठभेड़ 25000 रुपये के पुरुस्कार घोषित शातिर सायबर अपराधी को किया घायल/गिरफ्तार। *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
दिनाँक 14.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25000 रुपये के पुरुस्कार घोषित शातिर सायबर अपराधी मो0 साद उर्फ काला पुत्र साहुन निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दौराने मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से 01 कंट्रीमेड तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गोवर्धन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का विवरण –* थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित ग्राम देवसेरस से देश के विभिन्न राज्यों में फर्जी नंबरों से कॉल कर लोगों से साइबर फ्रॉड के जरिए वित्तीय नुकसान पहुंचाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। ये साइबर अपराधी जंगल/खेतों में बैठकर फर्जी सिम से कॉल कर कभी किसी के परिचित बन, कभी फेक अधिकारी बन लोगो से पैसे फर्जी तरीके से खुलवाए गए विभिन्न खातों में डलवा लेते थे एवं बड़े स्तर पर वित्तीय नुकसान लोगो को पहुंचा रहे थे जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अभियान चलाकर मु0अ0स0 638/2025 थाना गोवर्धन पर पंजीकृत कराकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया परंतु कुछ साइबर अपराधी चकमा देकर दूसरे राज्यों मे भाग निकले और वहां छिपकर इसी प्रकार साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। जिन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनाँक 14-01-2026 को थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी मथुरा को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 25000 रुपये का पुरुस्कार घोषित सायबर अपराधी देवसेरस से गाँठोली जमुनाबता बाईपास पर किसी रिश्तेदारी में छिपने जाने वाला है। जिस पर थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी मथुरा की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुठभेड में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम पता –*
मो0 साद उर्फ काला पुत्र साहुन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा उम्र 25 वर्ष
*घटनास्थल , दिनाँक व समय-*
गाठोली जमुनाबता बाईपास पर डींग से मथुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र गोवर्धन जनपद मथुरा , दिनाँक 14.01.2026 समय करीब 22.30 बजे ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
1.एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट)
2.एक तमंचा .315 बोर ।
3.दो जिंदा कारतूस .315 बोर ।
4.दो खोखा कारतूस .315 बोर ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 476/2019 धारा 398/401/307 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 478/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना गोवर्धन मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 638/2025 धारा 318(4),336(3),338,340(2) 111(3), 132, 191(2) BNS व 66C, 66D IT Act थाना गोवर्धन मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 25/2026 धारा 109(1) बीएनएस ( पुलिस मुठभेड़ ) व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*
1.प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 राकेश कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम मथुरा ।
3.उ0नि0 कृपाल सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.है0का0 610 रजनीश यादव एसओजी टीम मथुरा ।
5.है0का0 379 अजय कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
6.है0का0 2367 मुकेश कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
7.का0 1690 विशाल चौहान थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
8.का0 3066 प्रीत कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
9.का 3067 राहुल बाल्यान थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
10.का0 1995 रिन्कू चौधरी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
11.का0 1504 सन्दीप यादव एसओजी टीम मथुरा ।
12.का0 1251 सुबोध कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
13.का0 चालक सुदेश कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*