October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*

मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*

मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*

 

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की ख़ास खबर यूपी आजतक*

घटना मथुरा आगरा सीमा पर स्थित गांव कीथम थाना अछनेरा की है जहां मेंमर्स श्री सुरेशम सीत ग्रह प्राइवेट लिमिटेड ग्राम किथम अछनेरा रोड आगरा के कोल्ड के मालिक प्रवीण मिश्रा की दबंगई किसानों के साथ देखने को मिली किसानो का कहना है कि हमने अपने आलू के कट्टे कोल्ड में रखवाये अब जब रूपों की आवश्यकता पड़ी तो मांगने पर मना कर दबंगयि दिखाना शुरू कर दिया ,किसानों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचित किया पुलिस उल्टा किसानों को थाने उठाकर ले आई अछनेरा थाना पुलिस व कोल्ड मालिक की साँट -गांठ द्वारा किसानों के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्कि, गाली गलौज कर थाने में कई घंटों बिठाकर रखा वैसे हम किसानों को अन्नदाता कहते हैं और जब किसानों की हक की बात आती है तो शासन प्रशासन व दबंग लोग इनको नीचा दिखाने से बाज नहीं आते और साथ ही साथ पत्रकारों के साथ भी अभद्रता करने से पीछे नहीं हटते इसी घटना के कवरेज करने के लिए लाइव 24 न्यूज़ से अनिल कुमार तहसील रिपोर्टर किरावली जब थाने घटनास्थल गए तो उनके साथ पुलिस बल द्वारा भद्रता कर कॉलर पकड़ थाने से भगा दिया एक तरफ जहां सरकार किसानों व पत्रकारों की हित की बात करती है वहीं प्रशासन व अधिकारी उस पर पलीता पोतने पर लगे हुए हैं :

Taza Khabar