मथुरा 13 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त खालिद पुत्र सफाहत निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष को मय एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के ग्राम विशम्भरा मे बनी पानी की टंकी से करीब 70 कदम ग्राम शहजादपुर की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 71/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम एक्ट बनाम अभियुक्त खालिद उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
खालिद पुत्र सफाहत निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
ग्राम विशम्भरा मे बनी पानी की टंकी से करीब 70 कदम ग्राम शहजादपुर की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ जनपद मथुरा,दिनांक 12.03.2025 समय 10.25 बजे रात्रि बजे।
*बरामदगी का विवरणः–*
1.एक अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2.एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
1. मु0अ0स0 71/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना शेरगढ मथुरा
3. उ0नि0 श्री मौ0 बिलाल थाना शेरगढ मथुरा
4. का0 1971 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
जम्मू-कश्मीर26अप्रैल25 के पहलगाम में आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी.
लखनऊ26अप्रैल25*यूपी के इन जिलों में 27 से 30 अप्रैल ओलावृष्टि की संभावना*
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।