मथुरा 13 जुलाई शनिवार 2024* थाना माँट पुलिस द्वारा तीन लुटेरों को अवैध तमंचे/कारतूस, लूट की मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 13 जुलाई शनिवार 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं लूट की घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/लूटे गए माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में,श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की सहयोग से दिनांक 12.07.24 को कूपगढ अन्डरपास के नीचे से थाना स्थानीय से लूट के अभियोग में वांछित तीन लुटेरे/अभियुक्तगण 1. सचिन पुत्र भगवान दास निवासी रोशन बिहार,लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा 2. नन्दकिशोर पुत्र डोरीलाल निवासी दीवाना खुर्द थाना जमुनापार मथुरा 3.विशाल पुत्र रामवीर निवासी नगला भूडा पानीगांव थाना जमुनापार मथुरा को तीन अवैध तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाईकिल 1. एचएफ डीलक्स मो0सा0 नं0 UP85CL2104 (थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 168/24 धारा 309(4) ,317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित) 2. स्पेलेण्डर UP85BZ0354 व एक मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सचिन पुत्र भगवान दास निवासी रोशन बिहार लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 19 वर्ष
2. नन्दकिशोर पुत्र डोरीलाल निवासी दीवाना खुर्द थाना जमुनापार मथुरा उम्र 19 वर्ष
3. विशाल पुत्र रामवीर निवासी नगला भूडा पानीगांव थाना जमुनापार मथुरा उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक
*स्थान-* कूपगढ अन्डरपास के नीचे
*गिरफ्तारी दिनांक* – 12.07.24
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी
1. तीन अवैध तमंचा .315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर
2. दो मो0सा0 – A. UP8 CL2104(एचएफ डीलक्स थाना मांट से लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
B. UP85BZ0354(स्पलैण्डर)
3. एक मोबाईल फोन ओप्पो
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 168/24 धारा 309(4) ,317(2) बी.एन.एस.
2. मु0अ0सं0 172/24 धारा 3/25 आयुध अधि0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01- प्र0नि0 राजीत वर्मा थाना मांट मथुरा ।
02- उ0नि0 शरद त्यागी चौकी प्रभारी बारहमासी थाना मांट मथुरा ।
03- उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षिक चौकी प्रभारी टोल प्लाजा मांट मथुरा ।
04- उ0नि0 विकास प्रभारी सर्विलांस सैल मथुरा।
05- का0 सुमित कुमार सर्विलांस सैल मथुरा ।
06- है0का0 1645 मुकेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
07- है0का0 251 रामकुमार थाना मांट मथुरा ।
08- का0 597 अकिंत कुमार थाना मांट मथुरा
09- का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?