मथुरा 12 मार्च 2025* बिहारीजी मन्दिर में दर्शनार्थियो के मोबाइल, पर्स चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र आंगत राम निवासी 410 बर्ड नं0 6 टाटा टावर के पास चनना कालौनी थाना नारायणगढ जिला अम्बाला हरियाणा उम्र 33 वर्ष को चोरी के सामान व एक अदद नाजायज छुरा के साथ दिनांक 11.03.2025 को अमरनाथ धाम रेलवे क्रासिंग से रेलवे स्टेश वृन्दावन की ओर से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. संजीव कुमार पुत्र आंगत राम निवासी 410 बर्ड नं0 6 टाटा टावर के पास चनना कालौनी थाना नारायणगढ जिला अम्बाला हरियाणा उम्र 33 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थानः- अमरनाथ धाम रेलवे क्रासिंग से रेलवे स्टेश वृन्दावन की ओर करीव 200 मीटर आगे थाना वृन्दावन मथुरा ।
गिरफ्तारी का दिनांक – दिनांक 11.03.2025 समय करीव 16.10 बजे ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद मोवाइल फोन रेडमी रंग काला IMEI NO 863558069764523, 863558069764531 .
2. एक अदद पर्स रंग ब्राउन जिसमें DL 0520150283424
3. एक पीली धातु की जैन्टस अगूठी।
4. एक अदद नाजायज छुरा ।
5. 600/- रुपये ( चोरी के )।
*आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 132/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3. उ0नि0 शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारी जी थाना वृन्दावन मथुरा।
4. उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5. है0का01183 योगेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. का0 2002 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*