August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 12 मई 25*एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 12 मई 25*एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 12 मई 25*एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

अवगत कराना है कि दिनांक 11.05.2025 को थाना छाता पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर बरसाना चौराहा अन्डर पास से एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले अभियुक्त कृष्ण पुत्र गंगालाल निवासी वडराम थाना चांदहट जनपद पलवल राज्य हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्त थाना छाता पर पंजीकृत मु0अ0स0 253/2025 धारा 318(4) बीएनएस में वाछिंत था । थाना छाता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का विवरण…..* उक्त अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 10.05.2025 को कस्बा छाता में कैनरा बैंक के एटीएम से सीधे साधे लोगो का एटीएम बदलकर रुपये निकालने की घटना कारित की गयी । वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 253/2025 धारा 318(4) बीएनएस के पंजीकृत किया गया था घटना कारित करने के बाद अभियुक्त अपने साथियो के साथ भाग गया था । जिसको दिनांक 11.05.2025 को समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
कृष्ण पुत्र गंगालाल निवासी बडराम थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-*
बरसाना चौराहा अन्डर पास से, दिनांक 11.05.2025 समय 10.30 बजे ।

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण-*
01.मु0अ0सं0 400/2023 धारा 379 भा0दं0सं0 थाना खेडीपुल जनपद फरीदाबाद राज्य हरियाणा।
02.मु0अ0सं0 711/2023 धारा 406/420/120बी भा0दं0सं0 थाना सेक्टर 8 फरीदाबाद हरियाणा।
03.मु0अ0सं0 404/2021 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर बल्लभगढ हरियाणा ।
04.मु0अ0सं0 156/2021 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना डियूबा कालोनी फरीदाबाद हरियाणा।
05.मु0अ0सं0 41/2020 धारा 379/420 भा0दं0सं0 थाना सिटी पलवल हरियाणा ।
06.मु0अ0सं0 225/2020 धारा 379/406/420/34 भा0दं0सं0 थाना सिटी पलवल हरियाणा ।
07.मु0अ0सं0 07/2019 धारा 379/420 भा0दं0सं0 थाना सिटी पलवल हरियाणा ।
08.मु0अ0सं0 311/2018 धारा 285/452/506/34 भा0दं0सं0 एवं 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा ।
09.मु0अ0सं0 440/2017 धारा 379/420 भा0दं0सं0 थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा
10.मु0अ0सं0 07/2021 धारा 379ए/420/34 भा0दं0सं0 थाना मुनेसर फरीदाबाद हरियाणा
11.मु0अ0सं0 384/2018 धारा 148/149/285/323/427 भा0दं0सं0 व 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा ।
12.मु0अ0सं0 462/24 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना खेडीपुल फरीदाबाद हरियाण
13.मु0अ0सं0 253/25 धारा 318(4) बीएनएस थाना छाता मथुरा

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा
2.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र पाल सिंह थाना छाता मथुरा
3.का0 365 निखिल थाना छाता मथुरा

Taza Khabar