मथुरा 11 जुलाई 25* श्रद्धालुओ के पर्स/सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार वृन्दावन पुलिस द्वारा श्री बाँकेबिहारी जी मन्दिर में श्रद्धालुओ के पर्स/सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार ।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 11 जुलाई 2025* थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.07.2025 को समय करीब 20.05 बजे अभियुक्तगण 1. गोवर्धन पुत्र दुर्जन निवासी ग्राम गोपाल पुर थाना गोपालपुल जनपद सीपरी म.प्र. उम्र 32 वर्ष 2. रवि पुत्र भुल्ली निवासी नई सेमरी थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष 3. 01 बाल अपचारी को चोरी के सामान व अभियुक्त रवि पुत्र भुल्ली निवासी नई सेमरी थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष उपरोक्त को एक अदद नाजायज चाकू के साथ रंगीली कुंज के अन्दर चबूतरा वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0सं0 395/2025 धारा 317(5)BNS व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*