मथुरा 11 अप्रैल 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश से वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के नेतृत्व में मय हमराह पुलिस बल द्वारा दौराने अभियान चला कर 01 नफर बारन्टी अभियुक्त 1. मोहन पुत्र जगन सिंह नि0 नौगांव थाना छाता मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय*
नौगांव थाना छाता मथुरा, दिनांक 10.04.2025 को समय 17.25 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्तः––*
1. मोहन पुत्र जगन सिंह निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 78/19 धारा 60(2)/62/63 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471/472/273 भादवि थाना शेरगढ
2.मु0अ0स0 179/19 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना शेरगढ मथुरा
3.मु0अ0स0 57/16 धारा 323/452/504 भादवि थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री प्रबल प्रताप सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
3. का0 1524 आनन्द कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें