मथुरा 11 अक्टूबर 25* बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*थाना नौहझील पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत बलात्कार के अभियोग मु0अ0सं0 275/2025 धारा 123/65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त हसन मोहम्मद पुत्र जाविर खा निवासी एक मीनार मौहल्ला कस्बा व थाना नौहझील जनपद मथुरा (उम्र करीब 23 वर्ष) को दिनांक 10.10.25 को बाजना कट से पहले बाजना इण्टर कालेज बाजना (मोरकी) के खेल मैदान के पास रोड के विपरीत साइड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्द विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
हसन मोहम्मद पुत्र जाविर खा निवासी एक मीनार मौहल्ला कस्बा व थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
बाजना कट से पहले बाजना इण्टर कालेज बाजना (मोरकी) के खेल मैदान के पास रोड के विपरीत साईड , दिनांक 10.10.25
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 275/25 धारा 123/65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना नौहझील मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. क्षेत्राधिकारी मांट श्री आशीष शर्मा मथुरा
2. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील मथुरा ।
3. वरिष्ठ उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना नौहझील मथुरा
4. उ0नि0 श्री रजत चौ0प्र0 यमुनापुल थाना नौहझील मथुरा ।
5. उ0नि0 श्री सुजान सिंह थाना नौहझील मथुरा
6. का0 1592 मौ0 सादाब थाना नौहझील मथुरा
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*