मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त महेश पुत्र राकेश निवासी राधा निवास पुरानी बिजली कंपनी के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष को बन्द पडे वृन्दावन रेलवे स्टेशन की तरफ से 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 556/25 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
महेश पुत्र राकेश निवासी राधा निवास पुरानी बिजली कंपनी के पीछे थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
बन्द पडे वृन्दावन रेलवे स्टेशन की तरफ से, दिनांक 10.10.2025 समय 22.05 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 556/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—-*
700 ग्राम अवैध गांजा
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 शुभांशु यादव थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 693 पवन कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.का0 355 मनीष प्रकाश थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*