मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रतनलाल निवासी मुरार पेट्रोल पम्प थाना मुरार जनपद ग्वलियर मध्य प्रदेश को देवराह बाबा घाट क्षेत्र दूसरा कट बिजली के खम्भे के पास से एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 557/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
जितेन्द्र पुत्र रतनलाल निवासी मुरार पेट्रोल पम्प थाना मुरार जनपद ग्वलियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
देवराह बाबा घाट क्षेत्र दूसरा कट बिजली के खम्भे के पास से, दिनांक 11.10.2025 समय 00.20 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 557/2025 धारा 4/25 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 410/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 421/2023 धारा 401/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक नाजायज चाकू ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 191 सुनील कुमार वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 130 विकास कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*