October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा-11अक्टूबर 2025*पुलिस कर्मी श्रद्धालु रूबी दास के फोन को तलाश कर सौंपते हुए

मथुरा-11अक्टूबर 2025*पुलिस कर्मी श्रद्धालु रूबी दास के फोन को तलाश कर सौंपते हुए

मथुरा-11अक्टूबर 2025*पुलिस कर्मी श्रद्धालु रूबी दास के फोन को तलाश कर सौंपते हुए

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा।पुलिस की सतर्कता से मिली श्रद्धालु को राहत, ई-रिक्शा में छूटा मोबाइल कुछ घंटों में बरामद।उड़ीसा निवासी श्रद्धालु रूबी दास के लिए शनिवार का दिन राहत भरा साबित हुआ, जब उनका खोया हुआ मोबाइल फोन पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में वापस मिल गया।जानकारी के अनुसार, रूबी दास वृंदावन दर्शन करने के लिए आई थीं। दर्शन के बाद जब वह ई-रिक्शा से अन्य मंदिरों की ओर जा रही थीं, तभी अनजाने में उनका मोबाइल रिक्शे में छूट गया। मोबाइल खोने का एहसास होते ही वह घबरा गईं और तुरंत ही चार धाम छटीकरा स्थित पुलिसकर्मियों से संपर्क किया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी संदीप कुमार यादव और विजेंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए होमगार्ड श्याम सिंह को साथ लेकर मोबाइल की तलाश शुरू की। पुलिस ने तुरंत ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस ई-रिक्शा का पता लगाया, जिसमें मोबाइल छूटा था।लगातार निगरानी और सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चालक को वृंदावन थाने की चौकी रमण रेती के पास से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद चालक ने मोबाइल वापस कर दिया, जिसे पुलिस ने सुरक्षित रूप से बरामद कर श्रद्धालु रूबी दास को सौंप दिया।रूबी दास ने मोबाइल मिलने पर पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,“मैं उत्तर प्रदेश पुलिस की ईमानदारी और तत्परता से बहुत प्रभावित हूं, पुलिस ने परिवार जैसी मदद की।इस घटना से पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि वृंदावन जैसे तीर्थ स्थलों पर इस तरह की पुलिस कार्रवाई श्रद्धालुओं के विश्वास को और मजबूत करती है।

Taza Khabar