मथुरा 10 जनवरी 26*थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.01.2026 को चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त सोनू पुत्र रनवीर सिंह निवासी धोवीघाट केशवनगर पानीघाट दुर्गापुरम कालौनी वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीव 20 वर्ष को लाला बाबू मन्दिर से काँच मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ते के मोड पर चौकी क्षेत्र अद्दा थाना वृन्दावन एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0सं0 24/2026 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः* –
सोनू पुत्र रनवीर सिंह निवासी धोवीघाट केशवनगर पानीघाट दुर्गापुरम कालौनी वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीव 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय* –
लाला बाबू मन्दिर से काँच मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ते के मोड पर चौकी क्षेत्र अद्दा थाना वृन्दावन , दिनांक 09.01.2026 समय करीब 23.28 बजे ।
*बरामदगी का विवरणः* –
एक नाजायज चाकू ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* –
मु0अ0सं0 24/2026 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1-प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन मथुरा ।
2-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
3-का0 130 विकास कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
4-है0का0 1524 कुशलेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें