मथुरा 10 अगस्त 2023* कस्बा मांट में 15 दिन के लिए योग शिविर का आयोजन ।
संवाददाता – मांट (मथुरा) से योगेश चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 10 अगस्त 2023* पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान द्वारा कस्बा मांट में 15 दिन के लिए योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
बताते चलें कि कस्बा मांट के श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रांगण में पिछले 4 दिन से योगा शिविर लगाया जा रहा है जिसका समय सुबह 06 बजे से 08 बजे तक का रखा गया है। शिविर में योगा प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु करीब 200 महिला और पुरुषों की संख्या में हैं। जिन्हें 15 दिन तक योगा प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके उपरांत संस्थान की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा साथ ही नज़दीकी विद्यालय में प्रशिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा।
संस्थान की तरफ से योगा का प्रशिक्षण देने के लिए कुन्दन राव ( Trainner ) प्रशिक्षक
अभय प्रताप ( ज़िला पर्यवेक्षक ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान उत्तर-प्रदेश

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):