मथुरा 1 मई25 प्रेस विज्ञप्ति
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
सादर प्रकाश नाथ
कांग्रेसियों ने किया जाति जनगणना करने की घोषणा का स्वागत।
जाति जनगणना की केंद्रीय कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति ने आगामी जनगणना के साथ जाति की जनगणना कराने की घोषणा की है। जाति जनगणना की घोषणा के बाद सभी कांग्रेस जनों खासकर ओबीसी एससी एसटी एवं अल्पसंख्यक जन में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है जाति जनगणना के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है। जोधपुर शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया की जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में मिल का पत्र साबित होगी इससे वंचित शोषित और पिछड़ी जातियों को उनके वास्तविक अधिकार और प्रतिनिधित्व मिल सकेगा यह घोषणा राहुल गांधी जी की दूर दृष्टि एवं सामाजिक न्याय के संकल्प और ऑल इंडिया कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष हर सहाय यादव के एवं शीर्ष नेतृत्व के अथक प्रयासों का परिणाम है
राहुल गांधी जी के सड़कों से संसद तक जाति जनगणना के दृढ़ संकल्प ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडा बना दिया साथ ही उन्होंने कहा है कि अबकी बार जनगणना के आधार पर आरक्षण और 50 परसेंट की सीमा की दीवार को हटाएंगे ताकि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी की दूर दृष्टि और न्याय संकल्प ने आज देश में वंचित दो तिहाई आबादी की तरक्की के लिए न्याय की नींव रखी है। आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को राहुल गांधी की जाति जनगणना करवाने की बात माननी पड़ी इसके लिए सभी कांग्रेस जनों का राहुल गांधी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
नरेंद्र शर्मा
जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी।
More Stories
दिल्ली 02मई25में आज सुबह से तूफान और भारी बारिश का माहौल.
अयोध्या02मई25कर्मचारी कर रहे थे वेतन बढ़ाने की मांग उल्टे नौकरी से ही निकल गए*
कर्नाटक02मई25*संविधान के डिफेंडरों ने एकता को दर्शाते हुए बहुरंगी झंडे पकड़े हुए विश्वास के साथ मार्च किया।