मथुरा 1 अगस्त 25* लूट का सामान के साथअवैध हथियार एवं एक गाड़ी जप्त ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना फरह जनपद मथुरा
थाना फरह पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से घटना का सफल अनावरण करते हुये पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट/डकैती के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण को दिनांक 31.07.2025-01.08.2025 की मध्य रात्रि में मुखबिर की सूचना पर समय करीब 00.30 बजे ग्वालियर बाईपास पुल के नीचे एनएच 19 (मथुरा से आगरा की तरफ) से दो अभियुक्तगणों 1.नीरज पुत्र मुंशीलाल निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा उम्र करीब 25 वर्ष ( दौराने उपचार मृत) (2) पदम सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा उम्र करीब 24 वर्ष (घायल) को दौराने पुलिस मुठभेड़ कुल वजन 82.2 किलोग्राम सफेद धातु की ईटें, एक पिस्टल/ दो खोखा कारतूस .32 बोर, 5 खोखा कारतूस .315 बोर व एक बोलेरो गाडी रजिस्ट्रेशन संख्या UP 80 CK 8669 सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना फरह पर दिनांक 29.07.2025 को मु0अ0सं0 292/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । थाना फरह पर पंजीकृत लूट की घटना में माल बरामदगी व घटना में 06 अभियुक्तों की संलिप्तता पाये जाने पर अपराध डकैती व अपहरण की परिधि में आने के कारण अभियोग उपरोक्त में धारा 309(4) BNS का लोप कर धारा 310(2)/317(3)/140(2) BNS की बढोत्तरी की गई व पुलिस पार्टी पर फायर करने के कारण पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों अभियुक्तगणों को तत्काल उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया जहां पर दौराने उपचार पुलिस मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त नीरज की मृत्यु हो गई । अभियुक्तगण नीरज व पदम सिंह उपरोक्त के विरुद्ध आज दिनांक 01.08.2025 को मु0अ0सं0 294/25 धारा 109(1)/3(5) BNS (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधिनियम का भी अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त पदम उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई ।
*पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार/मृत अभियुक्तगण का पूरा नाम व पता-*
1.नीरज पुत्र मुंशीलाल निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा उम्र करीब 25 वर्ष । (मृत)
2.पदम सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा उम्र करीब 24 वर्ष । ( घायल)
*अभियुक्तगण के अन्य साथीगण/फरार अभियुक्त जिनके नाम प्रकाश में आये-*
1.बृजमोहन रैपुरिया के ड्राइवर रोहित ।
2.लव बघेल पुत्र भजनलाल निवासी धाना तेहरा थाना सैंया आगरा ।
3.भोला उर्फ राजकुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी तेहरा थाना सैंया आगरा ।
4.केपी उर्फ केन्द्रपाल पुत्र शिवराम निवासी ग्राम हसेला थाना अछनेरा आगरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- ग्वालियर बाईपास पुल के नीचे एनएच 19 (मथुरा से आगरा की तरफ) से , दिनांक 31.07.2025-01.08.2025 की मध्य रात्रि समय करीब 00.30 बजे ।
*पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण:-*
1) 82.2 किलोग्राम सफेद धातु की ईटें ।
2) एक पिस्टल/ दो खोखा कारतूस .32 बोर व 5 खोखा कारतूस .315बोर ।
3) एक बोलेरो गाडी रजिस्ट्रेशन संख्या UP 80 CK 8669 सहित किया गिरफ्तार ।
*पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त नीरज उपरोक्त ( मृत) का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0स0 280/2022 धारा 504/506 आईपीसी थाना सैंया पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा ।
2.मु0अ0सं0 292/2025 धारा 310(2)/317(3)/140(2) BNS व 109(1)/3(5) बीएनएस थाना फरह जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 294/25 धारा 109(1)/3(5) BNS (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना फरह जनपद मथुरा ।
*पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त पदम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 292/2025 धारा 310(2)/317(3)/140(2) BNS व 109(1)/3(5)बीएनएस थाना फरह जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 294/25 धारा 109(1)/3(5) BNS (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना फरह जनपद मथुरा ।
*पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार/मृत के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम व पता:-*
1.प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह थाना फरह मथुरा ।
2.निरीक्षक अपराध यशपाल सिंह थाना फरह मथुरा ।
3.उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना फरह मथुरा ।
4.उ0नि0 तेजेन्द्र सिंह थाना फरह मथुरा ।
5.उ0नि0 विनीत नेहरा थाना फरह मथुरा ।
6.उ0नि0 अजय सिंह मलिक थाना फरह मथुरा ।
7.उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना फरह मथुरा ।
8.उ0नि0 श्री राकेश कुमार एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा ।
9.उ0नि0 श्री विकास कुमार सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
10.है0का0 पंकज कुमार थाना फरह मथुरा ।
11.है0का0 1616 अभिषेक चौहान थाना फरह मथुरा ।
12.है0का0 556 अखिलेश कुमार थाना फरह मथुरा ।
13.है0का0 515 विनय कुमार थाना फरह मथुरा ।
14.है0का0 1052 सुधीर कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
15.है0का0 610 रजनीश यादव एसओजी जनपद मथुरा ।
16.है0का0 1118 प्रवीन कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
17.है0का0 1201 राघवेन्द्र सिंह सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
18.का0 1034 धीरेन्द्र कुमार थाना फरह मथुरा ।
19.का0 1088 रोहित कुमार थाना फरह मथुरा ।
20.का0 1659 पीयूष कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
21.का0 2367 मुकेश कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
22.का0 515 पीताम्बर सिंह एसओजी जनपद मथुरा ।
23.का0 1666 दीपक राव एसओजी जनपद मथुरा ।
24.का0 692 सूरजपाल एसओजी जनपद मथुरा ।
25.का0 चालक सुदेश कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* हत्या के प्रयास 5 अभियुक्त को मोटरसाइकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।