October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 1 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 24 पउआ अवैध देशी सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार *

मथुरा 1 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 24 पउआ अवैध देशी सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार *

मथुरा 1 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 24 पउआ अवैध देशी सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार *

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक से

थाना राया पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिनांक 30.09.2025 समय 21.35 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एस0के0एस0 पब्लिक स्कूल से करीब 35 कदम सरूपा कि तरफ थाना राया मथुरा से अभियुक्त बबलू पुत्र बलदेव निवासी हाबूडा कालोनी बल्देव रोड थाना राया मथुरा (उम्र करीब 24 बर्ष) को 24 पउआ अवैध देशी शराब (ग्रैण्ड मस्ती) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 361/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राया पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
बबलू पुत्र बलदेव निवासी हाबूडा कालोनी बल्देव रोड थाना राया मथुरा (उम्र करीब 24 बर्ष)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
एस0के0एस0 पब्लिक स्कूल से करीब 35 कदम सरूपा की तरफ थाना राया मथुरा ।
दिनांक 30.09.25 समय 21.35 बजे
बरामदगी का विवरण-
24 पउआ अवैध देशी शराब (ग्रैण्ड मस्ती)
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 361/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राया मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया, मथुरा
2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना राया मथुरा
3. हे0का0 224 नीरज कुमार थाना राया मथुरा
4. है0का0 1153 अमित चौहान थाना राया मथुरा
5. है0का0 747 भीकम सिंह थाना राया मथुरा
6. है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया मथुरा

Taza Khabar