July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 09 मई 24*तीन माह की बच्ची को छोड़ा सड़क किनारे इंसानियत हुई शर्मसार

मथुरा 09 मई 24*तीन माह की बच्ची को छोड़ा सड़क किनारे इंसानियत हुई शर्मसार

संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

मथुरा 09 मई 24*तीन माह की बच्ची को छोड़ा सड़क किनारे इंसानियत हुई शर्मसार

मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के सलेमपुर रोड पर कोई निर्दयी अपना तीन माह की मासूम को रोड किनारे मरने के लिए छोड़ दिया। बच्ची को एक राहगीर युवक की सूचना पर हाईवे पुलिस ने बरामद करते हुए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। इधर, उक्त स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी न होने के चलते पुलिस उसे छोड़ने वाले निर्दयी का सुराग नहीं लगा पा रही है।

इंस्पेक्टर थाना हाईवे उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कपिल निवासी गांव मिट्ठौली, बाजना, हाल निवासी द्वारिकापुरी ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक बच्ची श्रीराम डेयरी के पास लकड़ी के तखत पर पड़ी है। कोई उसे तौलिया में लपेटकर, सिरहाने दूध की बोतल रख छोड़ गया है। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। आसपास के इलाके में छानबीन की। मगर, बच्ची किसकी है, इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इधर, बच्ची को छोड़ने वाले के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। मगर, उक्त स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। इसके चलते उसका भी सुराग अभी तक नहीं लगा है। बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.