मथुरा 07 अप्रैल*लक्ष्मी नगर चौराहे पर चौकी इंचार्ज ने अपने दल बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान।
संवाददाता – बिजेंद्र मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक।
मथुरा 07 अप्रैल* यमुनापार ट्रैफिक पुलिस एवं लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ टू व्हीलर वाहन एवं फोर व्हीलर वाहन की कर रहे हैं। चेकिंग लक्ष्मी नगर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस एवं लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर ट्रैफिक का पालन ना करने वालों पर चलाया चेकिंग का अभियान और सभी के चालान किए जिसमें लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज एवं ट्रैफिक पुलिस अपनी मेहनत और लगन से कर रही है अपना सराहनीय कार्य का चलाया अभियानl जिसमें हेलमेट ना पहनने पर एवं फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट ना लगाने पर और रेड सिंगल होने पर उसका पालन ना करने वालों पर कसा ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा ।
More Stories
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!