मथुरा 07 अप्रैल* थाना राया पुलिस व स्पेशल टास्क टीम द्वारा मुठभेड़
संवाददाता – बिजेन्द्र मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 07 अप्रैल* थाना राया पुलिस व स्पेशल टास्क टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रु0 के 01 इनामिया/गैंगस्टर बदमाश (घायल) जो पूर्व में लूट व हत्या जैसे संगिन अपराधों में रहा शमिल को मय दो साथी बदमाश सहित किया गिरफ्तार थाना राया पुलिस व स्पेशल टास्क टीम मथुरा, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा इनामियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व गिरफ्तारी अभियुक्तगण के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राया द्वारा दिनांक 06/07.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तीन मोटर साईकिल सवार बदमाशों को पिलखुनी नहर पुल से पहले रलवे फाटक की ओर रोकने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर सीधे फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस वाले बाल बाल बच गये । आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के बाये पैर में गोली लग गयी जिससे बदमाश घायल हो गया । घायल बदमाश शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला देह थाना मांट जनपमथुरा को उपचार के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया तथा दो अन्य साथी बदमाशों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
More Stories
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!