मथुरा 07 अक्टूबर 2023* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कुल 40 पव्वा (ट्रेटा पैक) अबैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार-*
संवाददाता – मथुरा से बिजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 07 अक्टूबर 2023* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कुल 40 पव्वा (ट्रेटा पैक) अबैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश से नशा कारोवारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री मनोज कुमार भाटी मय फोर्स द्वारा दौराने चैकिंग शेरगढ उझानी रोड गन्दे नाले के पास ग्राम बसई की तरफ करीब 50 कदम पर से दिनांक 06.10.2023 को 01 शराब तस्कर केशराम पुत्र श्रीचन्द उम्र करीब 22 वर्ष जाति गूजर निवासी ग्राम उझानी थाना शेरगढ जनपद मथुरा को मय 40 पव्वा(ट्रेटा पैक) अवैध देशी शराब झूम मार्का के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः––*
केशराम पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम उझानी थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*बरामदगीः––*
40 पव्वा(ट्रेटा पैक) अवैध देशी झूम मार्का
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 256/2023 धारा 60 आब.अधि. थाना शेरगढ मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. श्री सोनू कुमार थानाध्यक्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3. का0 1599 सुमित थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
4. का0 1225 सुमित चौहान थाना शेरगढ मथुरा।
More Stories
पटना:6अगस्त25* तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया।*
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।