मथुरा 05 जनवरी 2025* थाना माँट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया।
*संवाददाता -:- नौरंगी लाल की खास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 05 जनवरी 2025* थाना माँट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह एक अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।मथुरा 05 जनवरी 2025 श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शस्त्र/मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , तलाश वांछित अपराधी के दौरान हीराताल आश्रम मे दिनांक 04.01.2025 को समय करीब 15.00 बजे अभियुक्त विकास पुत्र नन्नूमल निवासी कमरा न0 337 ब्लाक नम्बर 22 काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष से कुल एक अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मांट पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना मांट पर मु0अ0सं0 002/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-. विकास पुत्र नन्नूमल निवासी कमरा न0 337 ब्लाक नम्बर 22 काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,