मथुरा 04 जनवरी 2025* थाना माँट पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्त
मथुरा से नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 04 जनवरी 2025* थाना माँट पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्त से थाना मांट क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी का माल बरामद करने के सम्बन्ध मे ।
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट महोदया के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट के नेतृत्व में उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित मय टीम के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाये अभियुक्त बिटटू उर्फ पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह उर्फ कलुआ ठेकेदार नि0 धर्मा वाली गली कस्वा व थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 258/24 धारा 303(2)/ 317(2) BNS थाना मांट जनपद मथुरा की निशादेही/बताये गये स्थान जावरा बम्बा से अर्रुआ बगीची के बीच से मुकदमा उपरोक्त में चोरी किये गये एक पीले रंग की धातु का कडा, व एक बुफर स्पीकर बरामद किये गये । जो अभि0 द्वारा एक बुफर स्पीकर को प्लास्टिक की एक सफेद बोरी मे व पीली धातु के कडे को पीली पालीथीन में बाँधकर झाडी मे छिपा दिये गये थे । अभियुक्त का नाम पता बिटटू उर्फ पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह उर्फ कलुआ ठेकेदार नि0 धर्मा वाली गली कस्वा व थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*