मथुरा रविवार, 24 मार्च 2024* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह चित्रकूट मशानी पर हुआ। सर्वप्रथम भाजपा पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के माहानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी,एम एल सी योगेश नोहवार , समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वालों के द्वारा श्री गिर्राज महाराज की छवि पर पुष्पमाला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की ।
समिति के समस्त सदस्य होली के रंग में नजर आ रहे थे राधा कृष्ण व सखी के पात्र होली के गानों की धुनो पर रास कर रहे थे।
फाग खेलन बरसाने आये है नटवर नंद किशोर के गानों पर राधा कृष्ण के पात्रों ने समस्त माहौल को होली के रंग में रंग दिया और समिति के सदस्य उनके साथ झूमने नाचने लगे। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली हुयी।
उपस्थित सभी सदस्यों ने ठंडाई का आनंद लिया, होली मिलन कार्यक्रम में ठंडाई के साथ पानी की टिकिया,पाव भाजी,मटर कुलचे,चीला,दही गुजिया झोल कचोड़ी व मिष्ठान का आनंद सभी सदस्यों ने भरपूर लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, एम एल सी योगेश नोहवार,बीजेपी माहानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी,समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले, धौलीप्याऊ मंडल अध्यक्ष रामरतन चौधरी बीजेपी,कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, महामंत्री शंकर अग्रवाल, कार्यक्रम मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल, सह संयोजक वालकिशन अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, शरद कुमार वसंल ,नीरज अग्रवाल ,पवन सोनी,लोकेश तायल,कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी आशीश गर्ग, संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, शशिकांत, शिवचरन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अनिल गर्ग,राजीव वडडू, नरेंद्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, सोरभ, गौरव नग,मृदुल कृष्ण अग्रवाल, दीपक सर्राफ, ओमप्रकाश गोला, आलोक अग्रवाल, सौरभ वसंल, अंकित गुरु, भगवान दास वाष्णेय, पलाश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,राज वसंल, रामकुमार विसावर, अंकुर सिंघल, संदीप अग्रवाल,आदि सदस्यगण मौजूद थे
24,03,2024
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत